Blog क्या है Blogging किसे कहते हैं आपने अक्सर सुना होगा कि बहुत से लोग Blog बनाकर अच्छी खासी Online Earning कर रहे हैं आपके मन में भी विचार आया होगा कि आखिर ये Blog क्या होता है तथा Blogging किसे कहते हैं क्या Blog से वाकई में Online Earning की जा सकती है और अगर हां तो एक Blog बनाने के लिए आपको किन-किन चीजों की जानकारी होना जरूरी है तथा एक Blog कैसे बनाया जाता है इन सभी प्रश्नों के उत्तर आपको इस Post में मिलने वाले हैं - What is Blog and How To Start Blog पुराने समय में बहुत सारे लोगों को अपने प्रतिदिन होने वाले अनुभवों को एक दैनन्दिनी या डायरी (Diary) में लिखने का शौक होता था वह रोज की घटनाओं को डायरी के उसी दिन के पेज पर Note करते जाते थे इस Page पर जानकारी के साथ Date एवं Time भी लिखा जाता था समय बदला और Internet का युग आया वर्ष 1999 में Google ने एक ऐसा Free Platform Launch किया जिस पर आप Digitally अपने दैनिक अनुभवों और विचारों को Internet पर Share कर सकते थे, अपने विचारों को Internet पर Digital विचारों को Share करने को ही Blog कहा गया है Blog को हिन्दी में चिट्ठा कहते हैं जिसमें आप अपने दैनिक क्रियाकलापों, किसी विषय से जुडे समाचार, रोचक और काम की जानकारियां और अपने विचार लिख सकते हैं Blog लिखने वाले व्यक्ति को ब्लॉगर ( Blogger ) इसको हिन्दी में चिट्ठाकार और ब्लॉग लिखने के कार्य को ब्लागिंग (Blogging) हिन्दी में चिट्ठाकारी अथवा चिट्ठाकारिता कहते हैं
अब Hindi Blogging का है जमाना
भारत में Blogging हिन्दी और अंग्रेजी में बहुत ज्यादा Popular है बहुत सारे लोग Blogging को अपने Career के रूप में Select कर चुके हैं Blogging में आप पैसा ही नहीं नाम भी बनाते हैं कहते हैं कि ड्रीम जॉब, नाम और पैसा तीनों चीजें किसी को एक साथ नहीं मिलती हैं लेकिन Blogging में कुछ ऐसा ही है, Blogger एक ऐसा Platform है जहां आप अपना मन चाहा Topic Select करके बहुत आगे तक जा सकते हैं बस जरूरत होती है मन में लगन तथा धैर्य की, लगातार मेहनत करते रहने पर यहां सब कुछ संभव है अगर आपके पास एक अच्छा Idea है तो आप भी Blogging में अपना करियर बना सकते हैं
चलिये इसको शुरू से समझते हैं यह एक पूरा Eco System है इसमें कई सारे लोग एक दूसरे पर निर्भर रहते हैं किसी भी Business को चलाने के लिए या अपने Business की जानकारी Customer तक पहुंचाने के लिए Advertiser अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल करते आये हैं शुरूआत में News Paper, Magazine, रेडियो और टेलीविजन पर Advertisement दिखाये जाते थे इन Platform को इसलिए चुना जाता था क्योंकि इनकी पहुंच लाखों लोगों तक होती थी, लेकिन यहां एक परेशानी थी कि कोई भी विज्ञापन जो दिखाया जाता था उसकी पहुंच हर व्यक्ति तक होती थी जिसको दिखाया जाना चाहिए वह भी विज्ञापन देखता था और जिसको नहीं देखना था वह भी देखता था आज की भाषा में जिसे हम interest Based Advertising कहते हैं यानी विज्ञापन केवल उन्हीं लोगों को दिखाये जाते हैं जिसमें व्यक्ति की रूचि हो
विज्ञापन है कमाई करने का जरिया
इसलिए Internet के आने के बाद से चीजें बदली अब Advertiser ने Advertisement दिखाने के लिए Internet का सहारा लेने लगे यहां पर विज्ञापन दिखाने के लिए Google ने एक ऐसा Ads Platform तैयार किया जिस पर बहुत कम बजट में कोई भी विज्ञापन-दाता अपना विज्ञापन दे सकता था और केवल उन लोगों को दिखा सकता था जिनके लिए वह विज्ञापन बनाया गया था इस Ads Platform का नाम था Google Adwords जो अब वर्तमान में Google Ads के नाम जाना जाता है
Google Ad-words पर आने वाले विज्ञापनों को Google शुरूआत में अपने Home Page पर दिखाया करता था इसकी वजह यह थी कि लाखों लोग Google पर Search करते थे इस वजह से विज्ञापनदाताओं का Interest गूगल पर विज्ञापन दिखाने में ज्यादा बढ गया था
ऐसे होती है Google के साथ पार्टनरशिप
अब यहां देखने वाली बात यह भी थी कि Google सिर्फ दूसरी Website के Link अपनी सर्च में दिखाता है उसका खुद का कोई कंटेंट नहीं होता है, लेकिन चूंकि Blogger गूगल का ही एक Platform था इसलिए Google ने निश्चय किया कि वह विज्ञापनदाताओं से आने वाले Ads को अब Blogger पर भी दिखायेगा जिससे Bloggers की भी Income होगी और उनका रूझान Blogging की तरफ बढेगा और ऐसा हुआ भी विज्ञापन से होने वाली Income में से कुछ हिस्सा गूगल Blogger को देता है और कुछ हिस्सा अपने पास रखता है
शुरूआती दौर में Google सिर्फ English भाषा के Blog पर ही विज्ञापन देता था लेकिन आज हिन्दी भाषा के Blog पर भी विज्ञापन देता है भारत में भी हजारों लोग हिन्दी भाषा में Blogging करते हैं और अच्छी कमाई भी करते हैं
Adsense क्या है और कैसे काम करता हैं
Blog पर विज्ञापन लगाने के लिए प्रत्येक Blogger को Google की Adsense नामक Service पर अपने Blog को Adsense Account Approval के लिये Register करना होता है उसके बाद Google Adsense की टीम Blog को Review करती है जिसके लिए वह Google द्वारा बनाई गई Guideline (दिशा निर्देश) को Follow करती है अगर आपका Blog Google की सभी शर्तों पर रखा उतरता है तब आपका Google Adsense Account Approved कर दिया जाता है जिससे आपकी Earning शुरू हो जाती है और कम से कम 100$ पूरे करने पर आपके Bank Account में Payment भेज दिया जाता है
इससे सभी का फायदा होता है विज्ञापन दाता कम बजट में ज्यादा लोगों तक अपनी पहुंच बना पाता है Google आपके साथ Partnership करके आपका और अपना दोनों का फायदा करता है और लोगों को उनकी पसंद के विज्ञापन दिखाई देते हैंं
ब्लॉग कैसे शुरू करें - How To Start Blog in Hindi
अगर पैसे नहीं हैं तो कैसे शुरू करें
अगर आप सोच रहे हैं कि ब्लागिंग करने के लिए आपको बहुत ज्यादा इन्वेस्ट करने की जरूरत है तो ऐसा नहीं है आप Google के Free Blogging Platform पर जाकर भी एक Free Blog बना सकते हैं और आज से ही Blogging शुरू कर सकते हैं जब आप एक Free Blogging बनायेंगे तो वहां पर आप वे सारे काम कर पायेंगे जो एक प्रोफेसनल Blogger करता है कुछ चीजों के लिए आपको समझौता भी करना पडेगा लेकिन Free शुरूआत के लिए यह बुरा नहीं है
डोमेन नेम और टैम्पलेट कब लेना है जानें
जब आप गूगल के प्लेटफार्म पर फ्री ब्लॉग बनाते हैं तो तब आपके डोमने नेम के पीछे Blogger का Subdomain Blogspot.in जुडा रहता है लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आपका खुद का domain हो तो आप उसे custom domain के साथ जोड सकते हैं जिसके लिए आपको सालाना 300 से 1000 रूपये तक का खर्चा करना होगा आप हर साल केवल Domain Renew कराकर ही अपने Blog को हमेशा चला सकते हैं इसके साथ में अगर आपके साथ थोडा और Budget है तब आप एक अच्छी Premium Blog Template भी खरीद सकते हैं जिसके लिए आपको सिर्फ एक बार ही पैसा खर्च करना है इससे Blog पर एक Professional look आ जाता है Premium Blog Template की कीमत 500 रूपये से लेकर 3000 रूपये तक होती है यानी अगर आप Domain name और Template पर खर्चा करते हैं तो आप लगभग 4000 रूपये में एक Professional blog बना सकते हैं
Web Hosting कब लेनी है
अगर आपको लगता है कि अब आप बहुत अच्छे तरीके से ब्लागिंग करना सीख गये हैं ओर आपके Blog पर भी अच्छा खासा Traffic (ब्लॉग को पढने वाले लोग) आने लगे हैं तब आपको निर्णय लेना है कि आपको Web Hosting खरीदनी है या नहीं जो लोग Web Hosting से अनभिज्ञ हैं उन्हें बता दूं कि आप Internet पर जो भी सामग्री अपलोड करते हैं चाहे वह Text हो Image हो, या Videa हो वह एक सर्वर (Computer) पर Upload रहती है जो 24 घण्टे Internet से जुडा रहता है Blogger पर Google की Free Web Hosting का इस्तेमाल करते हैं जिसकी कुछ Limitations हैं अगर आप चाहते हैं कि एक Custom professional website बनाना तो वह Blogger के Free Platform पर नहीं बनायी जा सकती इसके लिए आपको Web Hosting खरीदनी होगी
0 Comments
Thank you for comment