Hot Posts

6/recent/ticker-posts

PVC ADHAR CARD APPLY

 ना गलेगा... ना फटेगा, महज 50 रुपये में बनकर घर आएगा ये शानदार PVC आधार कार्ड, जानें कैसे?


PVC Aadhaar Card Process : बैंक अकाउंट खुलवाना हो या फिर किसी सरकारी योजना का लाभ लेना हो, आपकी पहचान का सबसे बड़ा जरिया बने आधार की जरूरत हर जगह पड़ती है. आप पीवीसी आधार कार्ड का ऑर्डर करके, इसके फटने-गलने के झंझटों के छुटकारा पा सकते हैं.



आधार कार्ड (Aadhaar Card) आज के समय में आपकी पहचान का ही सबसे बड़ा दस्तावेज नहीं है, बल्कि तमाम फाइनेंशियल कामों के लिए भी ये अनिवार्य हो गया है. लेकिन, क्या आप अभी भी पुराना लैमिलेट वाला आधार कार्ड ही इस्तेमाल कर रहे हैं और पर्स में या जेब में रखे-रखे ये मुड़ या फट गया है. कहीं जरूरत पड़ने पर इसके खराब होने के चलते आपको परेशानी का सामना करना पड़ता है.

अक्सर ऐसा देखने को मिलता है कि पर्स में रखे ये मुड़कर फट चुके आधार की वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इस परेशानी से पूरी तरह निजात पाने के लिए आप PVC Aadhaar Card बनवा सकते हैं और इसके लिए आपको महज 50 रुपये खर्च करने होंगे. 

ATM कार्ड की तरह होगा मजबूत 
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार कार्ड यूजर्स को पीवीसी आधार बनवाने की सहूलियत दी है. आप घर बैठे PVC Aadhaar Card के लिए अप्लाई कर सकते हैं, जो ना तो गलेगा और ना ही फटेगा, बल्कि लंबा चलेगा. सिर्फ 50 रुपये की छोटी सी रकम खर्च कर आप तमाम परेशानियों से निजात पा सकते हैं. ये लैमिनेट आधार की तरह नहीं, बल्कि पॉलिविनाइल क्लोराइड (PVC) कार्ड ATM कार्ड और Credit Card की तरह मजबूत होता है. इसे आप आसानी से अपने वॉलेट में रख सकते हैं.

APPLY HERE


Post a Comment

0 Comments